छठे चरण में 59.77 प्रतिशत मतदान, अनंतनाग में रिकॉर्ड 53.38 प्रतिशत मतदान

छठे चरण में 59.77 प्रतिशत मतदान, अनंतनाग में रिकॉर्ड 53.38 प्रतिशत मतदान
WhatsApp Channel Join Now
छठे चरण में 59.77 प्रतिशत मतदान, अनंतनाग में रिकॉर्ड 53.38 प्रतिशत मतदान


नई दिल्ली, 25 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में शनिवार को 8 राज्यों की 58 लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। इस चरण में रात 10 बजे तक 59.77 प्रतिशत मतदान हुआ था। अनंतनाग राजौरी सीट पर पिछले 35 वर्षों का मतदान का रिकॉर्ड टूटा और यहां 53.38 प्रतिशत मतदान हुआ। अनुच्छेद 370 हटने के बाद यह घाटी में मतदान के प्रतिशत में बड़ा इजाफा हुआ है।

छठे चरण के मतदान के बाद 28 राज्यों और 486 सीटों पर मतदान सम्पन्न हो गया। वहीं ओडिशा की 105 सीटों पर भी मतदान सम्पन्न हो गया। देश के कुछ हिस्सों में गर्म मौसम के बावजूद, मतदाताओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई और वे अपना वोट डालने के लिए धैर्यपूर्वक कतार में खड़े देखे गए। मतदान समाप्ति के निर्धारित समय तक कुछ मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में मतदाता कतार में थे।

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र में मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और रात नौ बजे तक 52.95 प्रतिशत मतदान हुआ, जो कुछ दशकों में सबसे अधिक है। इसके साथ केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संसदीय सीटों पर मतदान सम्पन्न हो गया। आम चुनाव 2024 में, घाटी के तीन संसदीय क्षेत्रों श्रीनगर (38.49 प्रतिशत), बारामूला (59.1प्रतिशत) और अनंतनाग-राजौरी (शाम 9 बजे तक 52.95 प्रतिशत) में मतदान हुआ है, जो कई दशकों में सबसे अधिक है।

बिहार, जम्मू और कश्मीर, हरियाणा, झारखंड, एनसीटी दिल्ली, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में इस चरण में मतदान हुआ। कुल 889 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। ओडिशा में 42 विधानसभा क्षेत्रों में संसदीय क्षेत्रों के साथ मतदान हुआ। यहां 60.97 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। कमजोर जनजातीय समूहों के मतदाताओं को नामांकित करने और प्रेरित करने के आयोग के ठोस प्रयास और उन्होंने बढ़चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया।

रात 10 बजे तक मतदान बिहार में 54.68 प्रतिशत, हरियाणा में 59.36 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 53.38 प्रतिशत, झारखंड में 63.27 प्रतिशत, दिल्ली में 56.04 प्रतिशत, ओडिशा में 60.97 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 54.03 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 78.20 प्रतिशत मतदान हुआ।

अब सांतवें चरण में एक जून को 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में हिमाचल, चण्डीगढ़, पंजाब की सभी सीटों पर मतदान होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story