भारत की मेजबानी में कल होगा तीसरा वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन

WhatsApp Channel Join Now
भारत की मेजबानी में कल होगा तीसरा वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन


नई दिल्ली, 16 अगस्त (हि.स.)। भारत की मेजबानी में शनिवार को तीसरा वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन (वीओजीएसएस) आयोजित किया जा रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में आज बताया कि ग्लोबल साउथ के सभी देशों को सम्मेलन में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है।

पिछले दो शिखर सम्मेलनों की तरह तीसरा वीओजीएसएस भी वर्चुअल प्रारूप में आयोजित किया जाएगा। तीसरा वीओजीएसएस, एक सतत भविष्य के लिए एक सशक्त वैश्विक दक्षिण के व्यापक विषय के साथ आयोजित किया जा रहा है। पिछले शिखर सम्मेलनों में दुनिया को प्रभावित करने वाली जटिल चुनौतियों जैसे संघर्ष, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा संकट, जलवायु परिवर्तन पर चर्चा की गई थी। इन्हीं और अन्य विषयों पर चर्चा के लिए यह सम्मेलन एक मंच के रूप में कार्य करेगा।

उद्घाटन सत्र राष्ट्र प्रमुख/सरकार के स्तर पर होगा और इसकी मेजबानी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। इसके अलावा, 10 मंत्री स्तरीय सत्र होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story