कल 'वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ' का दूसरा सम्मेलन, प्रधानमंत्री सुबह करेंगे संबोधित
नई दिल्ली, 16 नवंबर (हि.स.)। भारत शुक्रवार को वर्चुअल प्रारूप में दूसरे ‘वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ’ शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। भारत ने इसी साल 12-13 जनवरी को आभासी प्रारूप में पहला वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट (वीओजीएसएस) की मेजबानी की थी। उस समय भारत इस अनूठी पहल के तहत ग्लोबल साउथ के 125 देशों को अपने दृष्टिकोण और प्राथमिकताओं को एक साझा मंच पर एक साथ लाया था।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आज सम्मेलन के आयोजन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल सुबह सम्मेलन को संबोधित करेंगे। दूसरा सम्मेलन 10 सत्रों में होगा। उद्घाटन और समापन सत्र राज्य प्रमुख व सरकारी स्तर पर होंगे और इसकी मेजबानी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। नेताओं के उद्घाटन सत्र का विषय ‘एक साथ, सबके विकास के लिए सबके विश्वास के साथ’ है और समापन नेताओं के सत्र का विषय ‘ग्लोबल साउथ: टुगेदर फॉर वन फ्यूचर’ है।
इसके अलावा 8 विषयों पर मंत्रिस्तरीय सत्र होंगे। इनके विषय विदेश, शिक्षा, वित्त, पर्यावरण, ऊर्जा, स्वास्थ्य और वाणिज्य व व्यापार से जुड़े हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।