नई दिल्ली से अयोध्या के लिए स्पाइस जेट की स्पेशल फ्लाइट का वीके सिंह ने किया उद्घाटन

नई दिल्ली से अयोध्या के लिए स्पाइस जेट की स्पेशल फ्लाइट का वीके सिंह ने किया उद्घाटन
WhatsApp Channel Join Now
नई दिल्ली से अयोध्या के लिए स्पाइस जेट की स्पेशल फ्लाइट का वीके सिंह ने किया उद्घाटन








गाजियाबाद, 21 जनवरी (हि.स.)। नई दिल्ली से स्पाइस जेट की स्पेशल फ्लाइट रविवार को अयोध्या के लिए रवाना हुई। यह इस रूट पर चलने वाली स्पाइस जेट की पहली फ्लाइट है। इसमें केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल (रि.) वीके सिंह, उनकी धर्मपत्नी भारती सिंह समेत कई प्रमुख लोग सवार थे।

इस फ्लाइट की रवानगी से पहले मंत्री वीके सिंह ने कहा कि अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी प्रयास को सार्थक करने के लिए आज यह पहली स्पेशल फ्लाइट रवाना हो रही है। उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में अयोध्या की पावन भूमि का लगातार विस्तार हो रहा है। उत्तर प्रदेश के विशेष पर्यटक स्थलों में अयोध्या की पावन भूमि सम्मिलित है और देश के सभी नागरिकों को वहां जाने के लिए यातायात सुविधा मिल सके, इसीलिए आज इस पहली फ्लाइट को दिल्ली से रवाना किया गया।

विमानन कंपनी स्पाइजेट ने दो दिन पहले देश के आठ शहरों से अयोध्या के लिए आगामी एक फरवरी से सीधी फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की थी। कंपनी ने इसके साथ ही यह भी कहा था कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर रामभक्तों की सहूलियत के लिए 21 जनवरी को नई दिल्ली से अयोध्या के लिए एक स्पेशल फ्लाइट संचालित की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली/दिलीप/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story