बिना स्वामी जी को पढ़े भारत का सफर और इतिहास दोनों अधूरे : आशीष चौहान

बिना स्वामी जी को पढ़े भारत का सफर और इतिहास दोनों अधूरे : आशीष चौहान
WhatsApp Channel Join Now
बिना स्वामी जी को पढ़े भारत का सफर और इतिहास दोनों अधूरे : आशीष चौहान


बिना स्वामी जी को पढ़े भारत का सफर और इतिहास दोनों अधूरे : आशीष चौहान


















झांसी,14 जनवरी(हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(अभाविप) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान ने रविवार को एक कार्यक्रम में कहा कि शैक्षणिक परिसर समाज परिवर्तन का वाहक है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारतीय अध्यात्म और संस्कृति को वैश्विक पटल पर स्थापित किया है। स्वामी जी का एक-एक शब्द की ऊर्जा, शक्ति और विश्वास से भरा हुआ है, बिना स्वामी जी को पढ़े भारत का सफर और इतिहास दोनों अधूरे हैं।

उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर को समाप्त हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में परिसर चलो अभियान का प्रस्ताव पारित किया गया था। कोरोना काल के बाद से छात्रों का शैक्षणिक संस्थानों में आने का रुझान कम हुआ है,ऐसे में एबीवीपी द्वारा जनवरी माह से परिसर चलो अभियान प्रारंभ किया गया है।

विद्यार्थी परिषद झांसी महानगर द्वारा बुविवि के गांधी सभागार में युवा उद्घोष के साथ परिसर चलो अभियान के अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का प्रारंभ परिषद गीत के साथ हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बुविवि के कुलपति प्रो.मुकेश पांडेय ने स्वामी विवेकान्द जी कि जीवनी के बारे में छात्रों को बताया। कहा,स्वामी विवेकानंद के जीवन को आदर्श मानकर आज छात्र समुदाय उनके आदर्शों पर चलें।

इस दौरान मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय झा, कु.अंगिता प्रांत शोध आयाम संयोजक,डॉ मानवेंद्र सिंह रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता अमित चिरवारिया द्वारा की गई।

इस दौरान क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही,प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी, विनय कुमार सिंह कुलसचिव,विक्रांत अग्निहोत्री,विभाग संगठन मंत्री ज्ञानेंद्र सिंह राणा, प्रांत अध्यक्ष बृजेश दीक्षित,प्रांत मंत्री शिवराज बुंदेला,डॉ श्री हरि त्रिपाठी,डॉ एकता पांडे,रसकेंद्र गौतम,शुभम विद्यार्थी,हर्ष जैन,हर्ष कुशवाहा,रुद्र रावत,विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष हर्ष शर्मा,निषेंद्र राजपूत एवं महानगर एवं विश्वविद्यालय के कार्यकर्ता एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे व सुयश शुक्ल ने मंच संचालन किया।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story