नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारियों के लिए आम जनता के लिए बंद रहेगा राष्ट्रपति भवन

नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारियों के लिए आम जनता के लिए बंद रहेगा राष्ट्रपति भवन
WhatsApp Channel Join Now
नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारियों के लिए आम जनता के लिए बंद रहेगा राष्ट्रपति भवन


नई दिल्ली, 04 जून (हि.स.)। नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारियों के कारण राष्ट्रपति भवन अगले पांच दिनों तक आम जनता के लिए बंद रहेगा।

राष्ट्रपति भवन ने मंगलवार को एक बयान जारी कर बताया कि राष्ट्रपति भवन में मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह के आगामी आयोजन की तैयारी के कारण राष्ट्रपति भवन (सर्किट-1) का दौरा आम जनता के लिए 5 से 9 जून तक बंद रहेगा।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का तीसरा कार्यकाल तय है, क्योंकि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिला है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story