पावरलिफ्टिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विशांत अवस्थी ने जीता गोल्ड
झांसी,25 फरवरी(हि. स.)। गुजरात के सूरत शहर में सम्पन्न हुई नेशनल पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में झांसी नगर के युवा वेटलिफ्टर विशांत अवस्थी ने गोल्ड मेडल जीत कर गौरवान्वित किया है। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें अमेरिका में होने वाली इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप के लिए चयनित किया गया।
विशांत नें स्काट में 200 किलोग्राम ,बेंच प्रेस में 160 किलोग्राम, डेडलिफ्ट में 300 किलोग्राम वजन उठा कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। विशांत अवस्थी मेजर ध्यानचन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम में वेटलिफ्टिंग प्रशिक्षक अंकुर राणा से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। विशांत आवास विकास कॉलोनी निवासी विनोद अवस्थी के पुत्र हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश
/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।