दावों से उलट हर दिल्लीवासी या तो खांस रहा है या सिरदर्द और आंखों में जलन की शिकायत कर रहा है: वीरेंद्र सचदेवा

WhatsApp Channel Join Now
दावों से उलट हर दिल्लीवासी या तो खांस रहा है या सिरदर्द और आंखों में जलन की शिकायत कर रहा है: वीरेंद्र सचदेवा


नई दिल्ली, 04 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय पर निशाना साधा है। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि पर्यावरण मंत्री गोपाल राय प्रदूषण की स्थिति में सुधार का दावा कर रहे हैं जबकि हर दिल्लीवासी या तो खांसी से त्रस्त है या सिरदर्द और आंखों में जलन की शिकायत कर रहा है। उन्होंने कहा कि गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखकर दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को खराब करने वाली दिल्ली सरकार की जवाबदेही से बचाने का प्रयास करते हुऐ प्रदूषण पर उत्तरी राज्यों की बैठक बुलाने का अनुरोध किया है।

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि कल ही मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर कहा था कि दिल्ली में प्रदूषण की खराब स्थिति में पड़ोसी राज्यों में फसल अवशेष जलाने का 69 फीसदी योगदान है। नासा की सेटेलाइट तस्वीरों समेत हर दूसरी एजेंसी से पता चला है कि फसल अवशेष जलाने में पंजाब का योगदान सबसे ज्यादा है। इसके साथ मंत्री गोपाल राय को यह बताना चाहिए कि प्रदूषण पर दिल्ली और पंजाब सरकार ने कब कोई संयुक्त बैठक की जबकि पंजाब और दिल्ली दोनों में आम आदमी पार्टी की सरकारें हैं। सचदेवा ने कहा कि अब समय आ गया है कि अरविंद केजरीवाल पंजाब के किसानों को मुआवजा और तकनीकी सहायता देकर फसल अवशेष जलाने पर रोक लगाकर दिल्ली और पंजाब दोनों के लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरें।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story