पूरे देश में विनेश फोगाट की ओलंपिक अयोग्यता पर दुख, इस पर आम आदमी पार्टी नेता की गंदी राजनीति निंदनीय : वीरेंद्र सचदेवा

WhatsApp Channel Join Now
पूरे देश में विनेश फोगाट की ओलंपिक अयोग्यता पर दुख, इस पर आम आदमी पार्टी नेता की गंदी राजनीति निंदनीय : वीरेंद्र सचदेवा


नई दिल्ली, 07 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष एवं दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ओलंपिक पहलवान विनेश फोगाट की अयोग्यता से पूरा देश दुखी है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें देश का नैतिक समर्थन दिया है। सचदेवा ने कहा है कि हर भारतीय के लिए अब वह एक स्वर्ण पदक विजेता हैं और प्रधानमंत्री ने ओलंपिक दल की नेता पीटी उषा से उनके लिए हर सुविधा का उपयोग करने के लिए कहा है।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि जब पूरा देश विनेश फोगाट के साथ खड़ा है, तो यह खेदजनक है कि आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और अन्य प्रवक्ता इस पर गंदी राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं। दिल्ली के लोग आम आदमी पार्टी नेताओं की निंदा करते हैं जो ओलंपिक विनेश फोगाट की भावनाओं के साथ खेल रहे हैं। सचदेवा ने कहा कि ओलंपियन फोगाट की अयोग्यता पर आप नेताओं की राजनीतिक बयानबाजी देखकर हैरानी होती है। हम चाहते हैं कि वे समझें कि ओलंपिक कोई राजनीतिक पार्टी नहीं चला रही है, इसलिए उन्हें इस मुद्दे पर राजनीतिक तंज नही करना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / रामानुज

Share this story