भाजपा नेता वीरेंद्र सचदेवा ने प्रधानमंत्री मोदी के मेक इन इंडिया कार्यक्रम को सराहा
नई दिल्ली, 25 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम की प्रशंसा की । उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब आप 'मेक इन इंडिया' को विश्व में भी देखेंगे।
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘मेक इन इंडिया’ पहल ने भारत को एक वैश्विक उद्योग के रूप में स्थापित किया है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है और रोजगार के नए अवसरों का भी सृजन हुआ है। आज संपूर्ण विश्व भारत की तरफ आशा भरी निगाह से देख रहा है, क्योंकि यही देश है जो मनसा, वाचा, कर्मणा सभी भावों से वैश्विक उत्थान की भावना के साथ आगे बढ़ रहा है। उल्लेखनीय है कि स्वदेशी को बढ़ावा एवं संवर्धन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 सितंबर 2014 को 'मेक इन इंडिया' अभियान की शुरुआत की थी ।
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।