दरबार साहिब में नतमस्तक हुई विनेश फौगाट, बैठकर कीर्तन भी सुना
चंडीगढ़, 30 अगस्त (हि.स.)। पेरिस ओलंपिक में अधिक वजन के कारण बाहर हुई विनेश फौगाट शुक्रवार को परिवार समेत अमृतसर स्थित दरबार साहिब पहुंचीं। विनेश फौगाट ने यहां माथा टेककर अपनी कामयाबी के लिए आशीर्वाद लिया।
विनेश के साथ उनके पति सोमवीर राठी व अन्य परिवारिक सदस्य भी थे। उन्होंने कुछ समय के लिए दरबार साहिब परिक्रमा में बैठकर कीर्तन भी सुना। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने विनेश को गोल्डन टेंपल का मॉडल देकर सम्मानित किया। विनेश ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यहां आना उनका सपना था, जो आज पूरा हुआ है। गुरु साहिब ने आज उन्हें बुलाया तो वो पहुंची हैं। उन्होंने सब अपनों के भले के लिए अरदास की और कहा कि जैसे अब तक परमात्मा ने उन्हें सही दिशा दिखाई है वैसे आगे भी दिखाते रहें और वो भी मानवता की भलाई के लिए काम करती रहें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।