विनीत जोशी ने शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग में सचिव का पदभार ग्रहण किया

WhatsApp Channel Join Now
विनीत जोशी ने शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग में सचिव का पदभार ग्रहण किया


नई दिल्ली, 16 जनवरी (हि.स.)। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी विनीत जोशी ने गुरुवार को नई दिल्ली में स्थित शास्त्री भवन में उच्च शिक्षा विभाग के सचिव का पदभार ग्रहण किया।

शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि जोशी ने पदभार ग्रहण करने के बाद मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की।

मणिपुर कैडर के 1992 बैच के आईएएस अधिकारी जोशी इससे पहले शिक्षा क्षेत्र में कई अहम पदों पर रह चुके हैं। इस नियुक्ति से पहले जोशी मणिपुर के मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में कई प्रमुख पदों पर कार्य किया है, जिनमें राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के अध्यक्ष और शिक्षा मंत्रालय में अपर सचिव पद सम्मिलित हैं।

जोशी ने आईआईटी कानपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग और भारतीय विदेश व्यापार संस्थान से एमबीए की डिग्री प्राप्त की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Share this story