अमेरिका में भारत के नवनियुक्त राजदूत क्वात्रा ने राष्ट्रपति मुर्मू से की मुलाकात
नई दिल्ली, 2 अगस्त (हि.स.)। अमेरिका में भारत के नवनियुक्त राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।
राष्ट्रपति भवन ने मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए यह जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि पूर्व विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा को 19 जुलाई को अमेरिका में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया। क्वात्रा भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के 1988 बैच के सेवानिवृत्त भारतीय राजनयिक हैं। उन्होंने मई 2022 से 14 जुलाई, 2024 तक भारत के 34वें विदेश सचिव के रूप में कार्य किया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / जितेन्द्र तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।