विनय मोहन क्वात्रा होंगे अमेरिका में भारत के अगले राजदूत
नई दिल्ली, 19 जुलाई (हि.स.)। विनय मोहन क्वात्रा को संयुक्त राज्य अमेरिका में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया।
विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि उम्मीद है कि वह शीघ्र ही कार्यभार संभाल लेंगे।
उल्लेखनीय है कि 1988 बैच के आईएफएस अधिकारी क्वात्रा इस महीने की शुरुआत में भारत के विदेश सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / दधिबल यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।