'स्वस्थ कल की ओर स्वस्थ गांव' कार्यशाला का उद्धाटन करेंगे पाटिल
नई दिल्ली, 17 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय पंचायती राज राज्यमंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल गुरुवार को आंध्र प्रदेश के तिरूपति में 'स्वस्थ कल की ओर स्वस्थ गांव' विषय पर आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी पंचायती राज मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर दी।
पंचायती राज मंत्रालय का कहना है कि इस कार्यशाला में 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 800 से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य समग्र कार्यों के संदर्भ में अनुकरणीय रणनीतियों, दृष्टिकोण, समावेशी कार्यों और नवाचारी मॉडल का प्रदर्शन करना होगा, जिसमे सर्वोत्तम प्रथाएं, स्वास्थ्य मापदंडों की निगरानी में पंचायतों की भूमिका, संचारी और गैर-संचारी बीमारियों से निपटने के बारे में निवारक उपाय और ग्राम स्वास्थ्य योजना को ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) में एकीकृत करना भी शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/जितेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।