विले पार्ले में 12 मंजिला इमारत में आग लगने से वृद्ध महिला की मौत
मुंबई, 10 नवंबर (हि.स.)। विले पार्ले में पूनम बाग नामक 12 मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल स्थित एक फ्लैट में शुक्रवार शाम को अचानक आग लगने से वृद्धा की मौत हो गई। मृतका की पहचान हर्षदा जनार्दन पाठक ( 95 वर्ष) के रूप में की गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया। इस समय मौके पर कूलिंग का काम जारी है। आग लगने के कारणों की छानबीन विले पार्ले पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
पुलिस के अनुसार पूनम बिल्डिंग के दूसरा मंजिल स्थित फ्लैट में मरम्मत का काम जारी था। मरम्मत काम कर मजदूर सात बजे शाम को फ्लैट से निकल गए थे और घर में हर्षदा अकेली थी। अचानक शाम साढ़े सात बजे फ्लैट में आग लग गई। इससे पूरे बिल्डिंग में अफरातफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और पूरी इमारत खाली करवा दिया। इसके बाद तीन फायर इंजन की मदद से आग पर काबू पा लिया लेकिन वृद्ध महिला हर्षदा फ्लैट में पूरी तरह झुलसी अवस्था में पाई गई। उन्हें तत्काल कूपर अस्पताल में पहुंचाया गया, डॉक्टरों ने हर्षदा को मृत घोषित कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।