विकसित भारत संकल्प यात्रा से जुड़ रहा है देश : तोमर

विकसित भारत संकल्प यात्रा से जुड़ रहा है देश : तोमर
WhatsApp Channel Join Now
विकसित भारत संकल्प यात्रा से जुड़ रहा है देश : तोमर


नई दिल्ली, 06 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि ग्रामीण योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए शुरू की गई ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ से बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं। इस यात्रा की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने 15 नवंबर को खूंटी (झारखंड) से की थी। अभी 26 राज्यों तथा संघ राज्य क्षेत्रों में यात्रा चल रही है। अभी तक लगभग 30 हजार ग्राम पंचायतों को कवर किया जा चुका है, जहां करीब 80 लाख लोगों ने भाग लेकर विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया।

तोमर ने बुधवार को नई दिल्ली में यात्रा की समीक्षा बैठक के बाद कहा कि यात्रा में डिजिटल रूप से सक्षम सूचना, शिक्षा एवं संचार (आईईसी) वैन तैनात की गई, जो सतत दौरा कर 17 से अधिक ग्रामीण योजनाओं व 5 आदिवासी योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा कर रही हैं। नगरीय निकायों में भी वैन 17 शहरी योजनाओं के बारे में जागरूकता का प्रसार कर रही है।

तोमर ने कहा कि यात्रा के दौरान विभिन्न गतिविधियां व सेवाएं जैसे सामान्य स्वास्थ्य शिविर, टीबी स्क्रीनिंग आदि भी की जा रही हैं, जिनमें लाखों लोग उत्साह से भाग ले रहे हैं। कार्यक्रमों के दौरान पीएम उज्ज्वला नामांकन, माय भारत स्वयंसेवक पंजीकरण, आयुष्मान कार्ड का वितरण जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार वर्ष 2047 तक देश को विकसित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस दिशा में विभिन्न सरकारी योजनाओं की संतृप्ति प्राप्त करने, उनका कवरेज बढ़ाने और इन सबकी अंतिम व्यक्ति तक डिलीवरी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए 68 आदिवासी जिलों से शुरू हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा का देशभर में प्रसार हो रहा है। तोमर का कहना कि केंद्र सरकार यात्रा के जरिए आगामी 26 जनवरी तक 2.6 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों के साथ अन्य क्षेत्रों को कवर करने का प्रयास कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story