देश में अब तक दो लाख से ज्यादा विकसित भारत स्वास्थ्य शिविर लगे, पांच करोड़ लोगों ने लिया भाग

देश में अब तक दो लाख से ज्यादा विकसित भारत स्वास्थ्य शिविर लगे, पांच करोड़ लोगों ने लिया भाग
WhatsApp Channel Join Now
देश में अब तक दो लाख से ज्यादा विकसित भारत स्वास्थ्य शिविर लगे, पांच करोड़ लोगों ने लिया भाग


नई दिल्ली, 19 जनवरी (हि.स.)। देश में चल रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत अब तक ग्राम पंचायतों और शहरी स्थानीय निकायों में दो लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं। इन शिविरों में आने वालों लोगों की संख्या 5 करोड़ के पार पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि इन शिविरों में 2.61 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए और 2.62 करोड़ से अधिक लोगों की टीबी की जांच की गई। इसके साथ लगभग 10 लाख लोगों को उच्च सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में भेजा गया।

इन शिविरों में सिकल सेल रोग के लिए 31.34 लाख से अधिक लोगों की जांच की गई और 60,900 लोगों को उच्च सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए रेफर किया गया। स्वास्थ्य शिविरों में आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के तहत आयुष्मान ऐप का उपयोग करके आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं और लाभार्थियों को भौतिक कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। अब तक 48,96,774 कार्ड वितरित किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/पवन/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story