विक्रम मिस्त्री ने संभाला विदेश सचिव का कार्यभार
नई दिल्ली, 15 जुलाई (हि.स.)।भारतीय राजनयिक विक्रम मिस्त्री ने सोमवार को विदेश सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया। वह देश के 35वें विदेश सचिव बने हैं। इससे पहले उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थे।
विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता रणदीप जायसवाल ने उनके पदभार ग्रहण करने की जानकारी साझा की। विक्रम मिस्त्री स्पेन, म्यांमार और चीन में भारत के राजदूत रहे हैं। उन्हीं के कार्यकाल में चीन के साथ भारत का गलवान घाटी को लेकर गतिरोध पैदा हुआ था जिसमें स्थिति को संभालने में उनकी बड़ी भूमिका रही थी। उन्होंने विनय मोहन क्वात्रा का स्थान लिया। क्वात्रा सेवानिवृत हो गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा / मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।