पं. विजयशंकर मेहता (उज्जैन) को डॉ. हेडगेवार प्रज्ञा सम्मान 2023 से नवाजा जाएगा

पं. विजयशंकर मेहता (उज्जैन) को डॉ. हेडगेवार प्रज्ञा सम्मान 2023 से नवाजा जाएगा
WhatsApp Channel Join Now
पं. विजयशंकर मेहता (उज्जैन) को डॉ. हेडगेवार प्रज्ञा सम्मान 2023 से नवाजा जाएगा


कोलकाता, 30 नवम्बर (हि.स.)। कोलकाता महानगर की सुप्रसिद्ध साहित्यिक-सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था श्री बड़ाबाजार कुमारसभा पुस्तकालय द्वारा प्रवर्तित ‘डॉ. हेडगेवार प्रज्ञा सम्मान’ के 34वें वर्ष का सम्मान अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जीवन प्रबंधन गुरु तथा ध्यान केन्द्र शान्तम्'' के संस्थापक पं. विजयशंकर मेहता(उज्जैन) को भारतीयता युक्त जीवन प्रबंधन के सूत्र से समाज को नई दिशा प्रदान करने के लिए दिया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन आगामी रविवार 17 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे स्थानीय जी. ड़ी. बिरला सभागार में आयोजित होगा। सम्मान स्वरूप उन्हें एक लाख रुपये की राशि एवं मानपत्र भेंट किया जाएगा।

पश्चिम के लाईफ मैनेजमेन्ट स्कील के सामानान्तर भारतीयता युक्त जीवन प्रबंधन के सूत्र से समाज को नई दिशा प्रदान करने में आपकी महती भूमिका है। ऐसे जीवन प्रबंधन गुरु पं. मेहता जी को वर्ष 2023 के डॉ. हेडगेवार प्रज्ञा सम्मान से सम्मानित कर कुमारसभा पुस्तकालय स्वयं गौरवान्वित है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story