वियतनाम के प्रधानमंत्री तीन दिवसीय राजकीय दौरे पर भारत पहुंचे, विदेश राज्यमंत्री ने किया स्वागत

WhatsApp Channel Join Now
वियतनाम के प्रधानमंत्री तीन दिवसीय राजकीय दौरे पर भारत पहुंचे, विदेश राज्यमंत्री ने किया स्वागत


वियतनाम के प्रधानमंत्री तीन दिवसीय राजकीय दौरे पर भारत पहुंचे, विदेश राज्यमंत्री ने किया स्वागत


नई दिल्ली, 31 जुलाई (हि.स.)। वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह मंगलवार को अपने तीन दिवसीय राजकीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं। नई दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने पर विदेश राज्यमंत्री पबित्र मार्गेरिटा ने उनका स्वागत किया।

विदेश मंत्रालय ने देर रात एक्स पर एक पोस्ट कर कहा कि वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह का राजकीय दौरे पर नई दिल्ली पहुंचने पर हार्दिक स्वागत है। हवाई अड्डे पर विदेश राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने उनका स्वागत किया। भारत और वियतनाम के बीच सभ्यतागत संबंध हैं और आपसी विश्वास पर आधारित दीर्घकालिक मित्रता है। यह यात्रा हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा / आकाश कुमार राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story