नेल्लोर में स्वर्ण भारत ट्रस्ट के कार्यक्रम में शामिल हुए उपराष्ट्रपति
नेल्लोर, 17 अगस्त (हि.स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार सुबह जिले के वेंकटचलम स्थित अक्षरा विद्यालय पहुंचे, जहां पूर्व उपराष्ट्रपति मुप्पावरपु वेंकैया नायडू और स्वर्ण भारत ट्रस्ट के प्रबंधक ट्रस्टी दीपा वेंकट ने उनका स्वागत किया। उपराष्ट्रपति ने अक्षरा विद्यालय के बच्चों से मुलाकात की और विद्यालय में प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया। उन्होंने विद्यार्थियों के कला और विज्ञान से जुड़े मॉडलों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
उपराष्ट्रपति धनखड़ आज सुबह नेल्लौर जिले के दौरे के लिए हैदराबाद के शमशाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचे और यहां से वे एक विशेष हेलीकॉप्टर से रवाना होकर नेल्लोर के पुलिस परेड ग्राउंड पर पहुंचे। इसके बाद से वह सड़क मार्ग से वेंकटचलम स्थित अक्षरा विद्यालय पहुंचे।विद्यालय में पूर्व उपराष्ट्रपति मुप्पावरपु वेंकैया नायडू और स्वर्ण भारत ट्रस्ट के प्रबंधक ट्रस्टी दीपा वेंकट ने उनकी अगवानी की। उपराष्ट्रपति
धनखड़ ने अक्षरा विद्यालय परिसर में स्थापित स्वामी विवेकानन्द और सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की।उपराष्ट्रपति यहां स्वर्ण भारत ट्रस्ट की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। राष्ट्रपति ने विद्यालय के छात्रों से बातचीत की और उनकी सांस्कृतिक गतिविधियों को देखा। इस मौके पर उपराष्ट्रपति के साथ आंध्र प्रदेश के राज्यपाल अब्दुल नजीर और राज्यमंत्री अनम रामनारायण रेड्डी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद उपराष्ट्रपति दिल्ली लौट गए।
हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव / सुनील सक्सेना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।