उपराष्ट्रपति शनिवार को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे
नई दिल्ली, 06 सितंबर (हि.स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे।
उपराष्ट्रपति सचिवालय ने शुक्रवार को बताया कि अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान उपराष्ट्रपति गोरखपुर में एक नए सैनिक स्कूल का उद्घाटन करेंगे। उपराष्ट्रपति धनखड़ स्वयं 1962 से 1967 तक सैनिक स्कूल, चित्तौड़गढ़ के छात्र थे। उपराष्ट्रपति पूर्व में अपनी मातृ संस्था के साथ-साथ, सैनिक स्कूल, गोंदिया और सैनिक स्कूल, झुंझुनू का भी दौरा कर चुके हैं। उन्होंने संसद भवन में सैनिक स्कूल, घोड़ाखाल के छात्रों से भी मुलाकात की है।
अपनी इस यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति धनखड़ उत्तर प्रदेश के चित्रकूट स्थित जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय में 'आधुनिक जीवन में ऋषि परंपरा' विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी की मुख्य अतिथि के तौर पर अध्यक्षता करेंगे।
उपराष्ट्रपति अपने इस एक दिवसीय दौरे के दौरान मध्य प्रदेश के सतना स्थित चित्रकूट में दीनदयाल अनुसंधान संस्थान में नानाजी देशमुख की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।