उपराष्ट्रपति 6 जुलाई से केरल के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे
नई दिल्ली, 04 जुलाई (हि.स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 6 और 7 जुलाई को केरल के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे।
उपराष्ट्रपति सचिवालय ने गुरुवार को एक बयान जारी कर बताया कि अपनी यात्रा के पहले दिन उपराष्ट्रपति धनखड़ भारतीय अंतरिक्ष, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईएसटी) के 12वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दीक्षांत भाषण देंगे और मेधावी छात्रों को संस्थान का उत्कृष्टता पदक प्रदान करेंगे। अगले दिन, उपराष्ट्रपति कोल्लम और अष्टमुडी बैकवाटर का दौरा करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।