उपराष्ट्रपति धनखड़ रायपुर पहुंचे, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
रायपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार सुबह रायपुर पहुंचे। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उनका स्वागत किया । उपराष्ट्रपति कृषि विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी रायपुर भी आएंगे। वे विधानसभा के प्रबोधन कार्यक्रम शामिल होंगे।
विधानसभा में आज दोपहर प्रबोधन कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओम बिरला होंगें। उपराष्ट्रपति धनखड़ राजभवन से दोपहर 3ः30 बजे प्रस्थान कर शाम 4.10 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा पहुंचेंगे। वो नवनिर्वाचित विधायकों को संबोधित करेंगे। शाम 5.20 बजे विधानसभा से प्रस्थान कर शाम 5ः45 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से शाम 5ः50 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 21 जनवरी को छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा/मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।