उप राष्ट्रपति अरुणाचल प्रदेश स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने पहुंचे इटानगर
इटानगर, 20 फरवरी (हि.स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार को दोपहर बाद अरुणाचल प्रदेश की राजधानी इटानगर पहुंचे हैं। स्थानीय होलोंगी हवाई अड्डे पर राज्यपाल केटी परनायक एवं मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने उनका स्वागत किया। उपराष्ट्रपति धनखड़ की अरुणाचल प्रदेश राज्य की यह पहली यात्रा है।
उपराष्ट्रपति धनखड़ भारतीय वायु सेना के विमान से इटानगर पहुंचे हैं। उपराष्ट्रपति अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान अरुणाचल प्रदेश राज्य के 38वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे। यह समारोह राजधानी के इंदिरा गांधी पार्क में आयोजित किया गया है। उपराष्ट्रपति इटानगर के राजभवन में जाने का भी कार्यक्रम है।
हिन्दुस्थान समाचार/ तागू/अरविंद/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।