उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन शनिवार को गुजरात के दौरे पर जाएंगे

WhatsApp Channel Join Now
उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन शनिवार को गुजरात के दौरे पर जाएंगे


नई दिल्ली, 5 दिसंबर (हि.स.)। उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन 6 दिसंबर को गुजरात के दौरे पर जाएंगे। उपराष्ट्रपति का यह दौरा पदभार ग्रहण करने के बाद राज्य का पहला आधिकारिक दौरा होगा। यह जानकारी शुक्रवार को जारी एक सरकारी विज्ञप्ति में दी गई।

विज्ञप्ति के अनुसार, उपराष्ट्रपति एकता नगर स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रनिर्माण में सरदार पटेल के योगदान को विशेष रूप से याद किया जाएगा।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों के सदस्य, विद्यार्थी और राष्ट्रीय एकता से जुड़े अभियानों में शामिल प्रतिभागी मौजूद रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Share this story