सात वर्ष में सड़कें, हवाई अड्डा व रेलवे लाइन बनने से अरुणाचल के विकास की तस्वीर बदली: उप राष्ट्रपति

सात वर्ष में सड़कें, हवाई अड्डा व रेलवे लाइन बनने से अरुणाचल के विकास की तस्वीर बदली: उप राष्ट्रपति
WhatsApp Channel Join Now
सात वर्ष में सड़कें, हवाई अड्डा व रेलवे लाइन बनने से अरुणाचल के विकास की तस्वीर बदली: उप राष्ट्रपति


सात वर्ष में सड़कें, हवाई अड्डा व रेलवे लाइन बनने से अरुणाचल के विकास की तस्वीर बदली: उप राष्ट्रपति


अरुणाचल प्रदेश के 38वें राज्य दिवस समारोह में शामिल हुए उपराष्ट्रपति धनखड़

तागिन व वांगचो जनजाति के नृत्य दलों को उपराष्ट्रपति भवन आने का दिया आमंत्रण

इटानगर, 20 फरवरी (हि.स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के प्रयासों से राज्य के अंतिम गांव को देश के पहले गांव के रूप में विकसित किया जा रहा है। बीते 7 वर्ष के दौरान सड़कें, हवाई अड्डा और रेलवे लाइन आदि का निर्माण होने से राज्य के विकास की तस्वीर बदली है।

उपराष्ट्रपति धनखड़ राजधानी इटानगर में इंदिरा गांधी पार्क में आयोजित अरुणाचल प्रदेश के 38वें राज्य दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। धनखड़ ने राज्य को लोगों को बधाई दी और कार्यक्रम में राज्य की अनेक जनजातियों के नृत्य की प्रशंसा की। उन्होंने राज्य की दो जनजातियों तागिन और वांगचो के नृत्य दलों को दिल्ली के उपराष्ट्रपति भवन में नृत्य प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया। आज समय की कमी के कारण वे दोनों जनजातियों के नृत्य को नहीं देख पाये। अरुणाचल प्रदेश की सुन्दरता और हरे भरे जंगल की प्रशंसा करते हुए उप राष्ट्रपति ने कहा कि इस राज्य में वह सभी चीजें हैं, जो पर्यटकों को चाहिए, इसे पर्यटकों का घर बनाना है।

अरुणाचल प्रदेश में तेजी से विकास होने को लेकर उन्होंने कहा कि यह भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के राज्य के विकास पर ध्यान केंद्रित करने के कारण हो रहा है। बीते 7 वर्ष के दौरान राज्य में 20 हजार किलोमीटर की सड़कों का निमार्ण हुआ, डोनी पोलो हवाई अड्डा व रेलवे लाइन आदि निर्माण ने राज्य के विकास की तस्वीर बदल दी है। राज्य के अंतिम गांव को देश का पहले गांव के रूप में विकसित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्णय की प्रशंसा करते हुए उन्होंने वादा किया कि वह बहुत जल्द इनमें से किसी एक गांव का निरीक्षण करेंगे।

इससे पहले मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी का स्वागत कर राज्य के सभी क्षेत्र में हो रहे विकास के बारे में बताया। खांडू ने कहा कि मोदी नेतृत्वाधीन भाजपा सरकार की सहायता से राज्य अपनी मंजिल को छू रहा है।

इस अवसर पर राज्यपाल ले. जनरल (सेवानिवृत्त) केटी परनायक, केंद्रीय पृथ्वी एवं विज्ञान मंत्री किरण रिजिजू, उपमुख्य मंत्री चोना मिन समेत अन्य कई मंत्री, सरकारी अधिकारी एवं प्रमुख व्यक्ति मौजूद थे। उप राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। इस मौके पर राज्य की अनेक जनजातियों ने अपने नृत्य कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

हिन्दुस्थान समाचार /तागू/अरविंद/सुनील /सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story