उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुवाहाटी से नई दिल्ली हुए रवाना
गुवाहाटी, 17 अक्टूबर (हि.स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ असम और मेघालय की दो दिवसीय यात्रा संपन्न कर गुरुवार को नई दिल्ली के लिए गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हो गये। हवाई अड्डे पर असम सरकार की ओर से राज्य के वन, पर्यावरण आदि मामलों के मंत्री चंद्र मोहन पटवारी और मुख्य सचिव डॉ. रवि कोटा उपस्थित थे।
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बुधवार को गुवाहाटी पहुंचने के बाद पड़ोसी राज्य मेघालय के लिए रवाना हुए थे। मेघालय में आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद उप राष्ट्रपति आज मेघालय से गुवाहाटी पहुंचे। हवाई अड्डे पर उप राष्ट्रपति का स्वागत करने के लिए गुवाहाटी के मेयर मृगेन शरनिया, असम के पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह के साथ ही अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।