उप राष्ट्रपति 15 दिसम्बर को मध्य प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे
ग्वालियर, 12 दिसंबर (हि.स.)। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 15 दिसम्बर को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आएंगे। वे यहां महाराज बाड़ा पर जियो साइंस म्यूजियम का उद्घाटन और जीवाजी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर में महाराज जीवाजीराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यह जानकारी गुरुवार को जनसम्पर्क अधिकारी हितेंद्र सिंह भदौरिया ने दी।
जनसम्पर्क अधिकारी भदौरिया ने बताया कि उप राष्ट्रपति धनखड़ इस दिन प्रात: काल लगभग 10.55 बजे वायुसेना के विशेष विमान से एयरबेस विमानतल पर आगमन होगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उप राष्ट्रपति वायुसेना के विमानतल से सड़क मार्ग द्वारा रवाना होकर प्रात: 11.25 बजे महाराज बाड़ा पहुँचेंगे और जियो साइंस म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद प्रात: लगभग 11.45 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय पहुँचकर महाराज श्रीमंत जीवाजीराव सिंधिया की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम के पश्चात उप राष्ट्रपति धनखड़ दोपहर एक बजे जयविलास पैलेस पहुँचेंगे। जयविलास पैलेस से दोपहर दो बजे रवाना होकर वायुसेना के विमानतल पर पहुँचेंगे और अपरान्ह लगभग 2.30 बजे वायुसेना के विशेष विमान द्वारा नई दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।
उप राष्ट्रपति धनखड़ की अगुवानी व विदाई के लिए मंत्री शुक्ला होंगे “मिनिस्टर इन वेटिंग”
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अगवानी व विदाई के लिये राज्य शासन की ओर से नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला को “मिनिस्टर इन वेटिंग” नामित किया गया है। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 15 दिसम्बर को ग्वालियर पहुंचने पर मंत्री शुक्ला उनकी अगुवानी करेंगे और वापसी के दौरान उन्हें विदाई देंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।