उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने थेप्पाकाडु हाथी शिविर का दौरा किया

WhatsApp Channel Join Now
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने थेप्पाकाडु हाथी शिविर का दौरा किया


उधगमंडलम, 26 अप्रैल (हि.स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने तमिलनाडु के अपने दौरे में शनिवार को उदगमंडलम के पास मुदुमलाई थेप्पाकाडु हाथी शिविर का दौरा किया।

इससे पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को उधगमंडलम का दौरा किया, जहां उन्होंने उधगमंडलम राज्यपाल भवन में आयोजित विश्वविद्यालय कुलपतियों के सम्मेलन में भाग लिया। कुलपतियों के सम्मेलन में भाग लेने के बाद उन्होंने कल शाम थोडर आदिवासी गांव का दौरा किया।

आज दूसरे दिन, उपराष्ट्रपति ने उधगमंडलम के पास मुदुमलाई थेप्पाकाडु हाथी शिविर का दौरा किया। हाथियों के लिए भोजन व्यवस्था के बारे में जानने के बाद उन्होंने भोजन व्यवस्था का निरीक्षण किया। मुदुमलाई में देखभाल किए जा रहे हाथियों बामा और कामची को गन्ना और फल खिलाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV

Share this story