उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में किया पूजन अर्चन

WhatsApp Channel Join Now
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में किया पूजन अर्चन


उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में किया पूजन अर्चन


उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में किया पूजन अर्चन


-धाम परिसर में उपराष्ट्रपति का स्वागत प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, प्रदेश सरकार में मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने किया

वाराणसी, 02 नवम्बर (हि.स.)। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार शाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। मंदिर के गर्भगृह में उप राष्ट्रपति ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच षोडशोपचार विधि से पूजन कर बाबा का जलाभिषेक किया। मंदिर के अर्चक पं. श्रीकांत मिश्र के अगुवाई में वैदिक ब्राम्हणों ने पूजन अर्चन कराया। दरबार में दर्शन पूजन के बाद उपराष्ट्रपति ने काशी विश्वनाथ धाम के नव्य विस्तारित स्वरूप को भी देखा। मंदिर परिसर में उपराष्ट्रपति का स्वागत प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, प्रदेश सरकार में मंत्री रविन्द्र जायसवाल, वाराणसी कमिश्नर कौशलराज शर्मा, पुलिस कमिश्नर, मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने किया। मंदिर प्रशासन ने भी उपराष्ट्रपति को स्मृति चिंह और अंगवस्त्रम प्रदान किया। उपराष्ट्रपति काशी के कोतवाल श्री काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन कर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

इसके पहले उपराष्ट्रपति ने बड़ालालपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में आयोजित कंपनी सचिवों के अधिवेशन में भाग लिया। अधिवेशन में शासन व तकनीक के जरिये सशक्त और सतत भविष्य से जुड़े अलग-अलग विषयों पर चर्चा की गई। तीन दिवसीय अधिवेशन में सात सत्र में कंपनियों की कार्यपद्धति में सुधार, नीतियों और रजिस्ट्रेशन सहित अन्य कानूनों में बदलाव की गुंजाइश पर चर्चा होगी। अधिवेशन में केन्या, बांग्लादेश, यूके सहित कई देशों के प्रतिनिधि भी भाग ले रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story