उपराष्ट्रपति धनखड़ बुधवार को अजमेर के दौरे पर
अजमेर, 7 नवंबर (हि.स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को अजमेर आएंगे। यात्रा को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन सहित सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। इस संबंध में मंगलवार को प्रशासन की ओर से रिहर्सल किया गया। उपराष्ट्रपति धनखड़ अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल के 35वें वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होंगे।
अधिकारियों के मुताबिक मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल में 6 से 8 नवंबर तक तीन दिवसीय 35वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जा रहा है। बुधवार को वार्षिक पुरस्कार समारोह में उपराष्ट्रपति धनखड़ बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। उनकी पत्नी भी कार्यक्रम में शामिल होंगी। धनखड़ अपनी पत्नी के साथ किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से उनका काफिला विभिन्न मार्गों से होते हुए अजमेर के मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेगा। उपराष्ट्रपति यहां छात्रों को सम्मानित करेंगे।
उपराष्ट्रपति की यात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसियों के साथ जिला पुलिस अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा एजेंसियों ने स्कूल को पिछले कुछ दिनों से सुरक्षा घेरे में लिया हुआ है। तीनों प्रवेश द्वारों पर जांच पड़ताल के बाद ही भीतर प्रवेश दिया जा रहा है। स्कूल के 300 स्टाफ की क्यूआर कोडिंग की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।