उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सपत्नीक 27 को करेंगे बदरीविशाल के दर्शन

WhatsApp Channel Join Now
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सपत्नीक 27 को करेंगे बदरीविशाल के दर्शन


गोपेश्वर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार 27 अक्टूबर को बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुंचेंगे। उप राष्ट्रपति के साथ उनकी धर्मपत्नी भी होंगी।

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि उप राष्ट्रपति धनखड़ और उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ 27 अक्टूबर को वायु सेना के विशेष विमान से सुबह 10ः30 बजे बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे। इसके बाद 10ः45 से 11ः30 बजे तक बदरीनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे और 11ः45 बजे बदरीनाथ से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।

उप राष्ट्रपति के बदरीनाथ दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। जिलाधिकारी ने बुधवार को समस्त अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को बदरीनाथ धाम और गौचर हेलीपैड पर सुरक्षा व्यवस्था और अन्य समस्त व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, सीडीओ डॉ. एलएन मिश्र, एडीएम डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, सीएमओ डॉ. राजीव शर्मा, एसडीएम कुमकुम जोशी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story