उपराष्ट्रपति मिमिक्री मामला : सांसद कल्याण बनर्जी और राहुल गांधी का कृत्य निंदनीय : जोशी
नई दिल्ली, 19 दिसंबर (हि.स.)। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद कल्याण बनर्जी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को आज अपमानित करने का काम किया है, जिसकी वह निंदा करते हैं।
जोशी ने मंगलवार को संसद भवन परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का उपराष्ट्रपति धनखड़ की नकल उतारना और इस दौरान राहुल गांधी का वीडियो बनाना यह दिखाता है कि उन्हें उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति की गरिमा का सम्मान नहीं है। जोशी ने कहा कि देश के उपराष्ट्रपति के बारे में ऐसे व्यवहार करना निंदनीय है।
उल्लेखनीय है कि आज संसद भवन के बाहर जब निलंबित सांसद सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे, उस दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति की नकल उतारते हुए उनका मजाक बनाया। जिस दौरान बनर्जी सभापति की नकल उतार रहे थे, उस दौरान राहुल गांधी उनका वीडियो बना रहे थे और बाकी विपक्षी सांसद हंस रहे थे। इस घटना पर उपराष्ट्रपति धनखड़ ने भी सदन में अफसोस जताया है और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का नाम लेकर तक कहा कि एक किसान और जाट के तौर पर उन्हें देखने और उन्हें अपमानित करने से वे आहत हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/जितेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।