उप राष्ट्रपति ने चित्रकूट में नानाजी देशमुख की प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि

WhatsApp Channel Join Now
उप राष्ट्रपति ने चित्रकूट में नानाजी देशमुख की प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि


भोपाल, 7 सितंबर (हि.स.)। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को एक दिवसीय प्रवास पर सतना जिले के चित्रकूट आए। यहां उन्होंने अपनी धर्मपत्नी सुदेश धनखड़ के साथ चित्रकूट में आरोग्य धाम स्थित भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर दीनदयाल शोध संस्थान के अध्यक्ष ने उप राष्ट्रपति और उनकी धर्मपत्नी को भगवान श्री गणेश की प्रतिमा भेंट की।

उप राष्ट्रपति शनिवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे चित्रकूट पहुंचे। यहां मिनिस्टर इन वेटिंग राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने उनकी अगवानी की। उन्होंने पुष्प-गुच्छ भेंटकर उप राष्ट्रपति का स्वागत किया। इस मौके पर उप राष्ट्रपति का उत्तर प्रदेश सरकार के श्रममंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण नरेंद्र कश्यप, सतना महापौर योगेश ताम्रकार, नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल, रीवा कमिश्नर बीएस जामोद, आईजी विनीत खन्ना, डीआईजी साकेत प्रकाश पांडे, कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने भी हेलीपैड पर पुष्प-गुच्छ भेंटकर स्वागत किया।

उपराष्ट्रपति यहां से सीधे आरोग्य धाम पहुंचे और भारत रत्न राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। यहां उप राष्ट्रपति और उनकी धर्मपत्नी ने “एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान में अपनी माँ की स्मृति में दीनदयाल शोध संस्थान परिसर में पौधरोपण भी किया। इसके बाद उप राष्ट्रपति सड़क मार्ग से उत्तर प्रदेश के चित्रकूट स्थित जगतगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने रवाना हुए।

उप राष्ट्रपति उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में शामिल होने के बाद सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से पुन: चित्रकूट आए और शाम पांच बजे हेलीकॉप्टर से प्रयागराज के लिए रवाना हो गये। प्रदेश की नगरीय विकास और आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. भरत मिश्रा सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story