उपराष्ट्रपति 14–15 जनवरी को तमिलनाडु दौरे पर
नई दिल्ली, 13 जनवरी (हि.स.)। उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन 14 और 15 जनवरी को तमिलनाडु का दौरा करेंगे। इस दौरान वे विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
उपराष्ट्रपति सचिवालय ने मंगलवार को बताया कि 15 जनवरी को उपराष्ट्रपति तिरुप्पुर में आम लोगों के साथ तमिल पर्व ‘थाई पोंगल’ मनाएंगे। इसके बाद वे कोयंबटूर में केएमसीएच इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंसेज़ एवं ओपीडी ब्लॉक तथा केएमसीएच मेडिकल कॉलेज स्नातकोत्तर संस्थान का उद्घाटन करेंगे।
उपराष्ट्रपति कोयंबटूर के कोडिसिया हॉल में आयोजित श्री रामकृष्ण अस्पताल के स्वर्ण जयंती समारोह और रामकृष्ण डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल की 25वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भी शामिल होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

