उपराष्ट्रपति 8 मार्च को कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु का दौरा करेंगे

उपराष्ट्रपति 8 मार्च को कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु का दौरा करेंगे
WhatsApp Channel Join Now
उपराष्ट्रपति 8 मार्च को कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु का दौरा करेंगे


नई दिल्ली, 06 मार्च (हि.स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 8 मार्च को बेंगलुरु (कर्नाटक), तिरुवनंतपुरम (केरल) और कोयंबटूर (तमिलनाडु) का दौरा करेंगे।

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने बुधवार को बताया कि अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान उपराष्ट्रपति इसरो उपग्रह एकीकरण और परीक्षण प्रतिष्ठान (आईएसआईटीई), बेंगलुरु का दौरा करेंगे और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिक समुदाय के साथ बातचीत करेंगे।

उपराष्ट्रपति केरल के तिरुवनंतपुरम में राजानका पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

वे महाशिवरात्रि पर्व पर तमिलनाडु के कोयंबटूर में ईशा योग केंद्र में आयोजित समारोह में भाग लेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story