देश के प्रथम गांव का संपूर्ण विकास हमारा लक्ष्य : शाह

देश के प्रथम गांव का संपूर्ण विकास हमारा लक्ष्य : शाह
WhatsApp Channel Join Now
देश के प्रथम गांव का संपूर्ण विकास हमारा लक्ष्य : शाह




नई दिल्ली, 25 जनवरी (हि.स.)। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश के सीमावर्ती गांव अंतिम नहीं बल्कि देश के प्रथम गांव हैं। इन गांवो का पूर्ण विकास हमारा लक्ष्य है। हम इस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं। शाह ने गुरुवार गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर वायब्रेंट विलेजेज़ कार्यक्रम तहत इन गांवों से आए पंचों व सरपंचों के साथ नई दिल्ली में संवाद के दौरान कहा कि भारत के सीमावर्ती गांवों और दिल्ली के बीच की दूरी बेशक अधिक हो लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वायब्रेंट विलेज कार्यक्रम के माध्यम से दिलों की दूरी कम करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जब तक देश का प्रथम गांव विकसित नहीं होता, तब तक एक विकसित भारत नहीं बन सकता। इसीलिए प्रधानमंत्री मोदी का मानना है कि सीमा पर स्थित गांव देश का अंतिम नहीं बल्कि प्रथम गांव है।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि वायब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में 19 सीमावर्ती क्षेत्रों के 03 हज़ार गांवों को कवर किया जा रहा है और ये कार्यक्रम 10 सालों में पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के पहले चरण में 662 गावों को कवर किया जा रहा है, जिनकी कुल आबादी 1,42,000 है और सरकार इस पर 4800 करोड़ रुपए खर्च कर रही है।

उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आज वायब्रेंट विलेजेज़ कार्यक्रम के गांवों के विशेष अतिथियों के साथ नई दिल्ली में संवाद किया। इस अवसर पर पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू, सूचना एवं प्रसारण व युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और गृह राज्यमंत्री व युवा कार्यक्रम व खेल राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/जितेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story