वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट रोड शो 22 दिसंबर को हैदराबाद में होगा
- गुजरात सरकार के राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा रोड शो का नेतृत्व करेंगे
गांधीनगर, 21 दिसंबर (हि.स.)। गुजरात सरकार राज्य की इंडस्ट्रियल और मैन्युफैक्चरिंग क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 10वें संस्करण से पहले 22 दिसंबर को हैदराबाद में एक रोड शो करेगी। राज्य सरकार के सहकारिता राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा रोड शो का नेतृत्व करने के बाद सभा को संबोधित करेंगे।
रोड शो की शुरुआत तेलंगाना स्टेट ऑफिस में एफआईसीसीआई के को-चेयर और गाजा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के एमडी वीवी रामराजू के भाषण से होगी। इसके बाद वाइब्रेंट गुजरात 2024 और गिफ्ट सिटी पर कुछ ऑडियो-विज़ुअल फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। गुजरात सरकार में एडिश्नल इंडस्ट्रीज़ कमिश्नर डॉ. कुलदीप आर्या गुजरात में बिज़नेस के अवसरों पर एक प्रेज़ेंटेशन देंगे। इसके बाद वेलस्पन ग्रुप के कार्पोरेट अफेयर्स के वाइस प्रेजिडेंट श्रीसा भार्गव मोव्वा, अपोलो हॉस्पिटल्स की ग्रुप सीएमओ डॉ. नंदिनी अली, दीपक नाइट्रेट लिमिटेड के एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर और प्रेसीडेंट-बेसिक इंटरमीडिएट्स गिरीश सतारकर गुजरात में अपने निवेश के अनुभवों को साझा करेंगे। फिक्की तेलंगाना कार्यकारी समिति के सदस्य और एचसी रोबोटिक्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर पी राधा किशोर के धन्यवाद संबोधन के साथ रोड शो का समापन होगा।
रोड शो और प्रतिनिधिमंडल दौरों ने कारोबारों और कंपनियों को आईटी एंड आईटीईएस, सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स, एयरोस्पेस एंड डिफेंस, बायोटेक्नोलॉजी और टूरिज़्म जैसे क्षेत्रों में सहयोग एवं निवेश के अवसरों का पता लगाने के लिए एक मंच प्रदान किया है। इन यात्राओं का लक्ष्य गिफ्ट सिटी, धोलेरा एसआईआर, बायोटेक पार्क जैसे फ्यूचर-रेडी मेगा प्रोजेक्ट के लिए निवेश आकर्षित करना था। सभी को जनवरी में होने वाले वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
अब तक राज्य सरकार ने नई दिल्ली में वीजीजीएस 2024 के कर्टन रेज़र कार्यक्रम के बाद 10 राज्य स्तरीय रोड शो आयोजित किए हैं। ये रोड शो मुंबई, चंडीगढ़, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ, बेंगलुरु, गुवाहाटी, जयपुर और इंदौर में आयोजित किए गए हैं। इसके अलावा वीजीजीएस 2024 प्रतिनिधिमंडल ने जापान, जर्मनी, इटली, डेनमार्क, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, वियतनाम, दक्षिण कोरिया, फ्रांस, यूएई और यूएसए का दौरा भी किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।