विहिप ने हिन्दू शरणार्थियों को नागरिकता देने का किया स्वागत

विहिप ने हिन्दू शरणार्थियों को नागरिकता देने का किया स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
विहिप ने हिन्दू शरणार्थियों को नागरिकता देने का किया स्वागत


नई दिल्ली, 16 मई (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के अंतर्गत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया है और सार्वजनिक अभिनंदन करने के लिए उनका समय मांगा है।

विहिप के प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने आज शाह को एक पत्र लिखकर उनका अभिनंदन करते हुए कहा कि एक लंबे संघर्ष के पश्चात जिहादी धर्मांतरण का शिकार होने से बच गए हिंदू समाज के लोग भारत में शरणार्थी के रूप में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से भारत आए। ये सभी उन देशों में अल्पसंख्यक थे लेकिन दुर्भाग्य से मजहबी इस्लामिक शासन होने के कारण इनको प्रताड़ना का शिकार होना पड़ा। हर प्रकार के दुःख झेलने पड़े।

गुप्ता ने अपने पत्र में लिखा कि जब भी कोई हिंदू विदेश की किसी भी धरती पर प्रताड़ित होता है या उसके साथ दुर्व्यवहार होता है या उसके साथ भेदभाव होता है तो उसके पास भारत की ओर देखने के अलावा दूसरी कोई आशा की किरण नहीं होती है। आजादी के बाद भी एक लंबे समय तक इनकी इस आशा और आकांक्षा को दुर्लक्ष किया गया और इसी उपेक्षा के कारण से भारत की धरती पर विश्व हिंदू परिषद का जन्म हुआ।

विश्व हिंदू परिषद के प्रारंभिक उद्देश्यों में से एक महत्वपूर्ण उद्देश्य यह भी था कि पूरे विश्व में जहां कहीं भी हिन्दू प्रताड़ना का शिकार होंगे या हिन्दू को किसी सहायता या सहयोग की आवश्यकता होगी तो विश्व हिन्दू परिषद उसकी आवाज बनेगा।

उल्लेखनीय है कि विहिप के सेवा आयाम की ओर से सीएए के अन्तर्गत हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता दिलाने में मदद के लिए विहिप की ओर से देशभर में सीएए सहायता केंद्र खोले जा रहे हैं। उसी कड़ी में दिल्ली के छह क्षेत्रों में सहायता केंद्र चलाए जा रहे हैं ।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/जितेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story