विहिप ने पंजाब में विकास प्रभाकर की हत्या मामले पर केंद्रीय गृह सचिव से की मुलाकात, एनआईए जांच की मांग

विहिप ने पंजाब में विकास प्रभाकर की हत्या मामले पर केंद्रीय गृह सचिव से की मुलाकात, एनआईए जांच की मांग
WhatsApp Channel Join Now
विहिप ने पंजाब में विकास प्रभाकर की हत्या मामले पर केंद्रीय गृह सचिव से की मुलाकात, एनआईए जांच की मांग


नई दिल्ली, 25 अप्रैल (हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब में परिषद के नेता विकास प्रभाकर की हत्या की जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) से कराने की मांग को लेकर गुरुवार को नॉर्थ ब्लॉक में केंद्रीय गृह सचिव से मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल में विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक कुमार, महासचिव बजरंग बागड़ा, संयुक्त महासचिव डॉ. सुरेंद्र जैन और पंजाब प्रांत के कार्यकारी अध्यक्ष हरप्रीत सिंह गिल शामिल थे।

मुलाकात के बाद विहिप के संयुक्त महासचिव डॉ. सुरेंद्र जैन ने पत्रकारों को बताया कि पंजाब के रोपड़ जिले के नंगल गांव के विहिप के अध्यक्ष विकास प्रभाकर की 13 अप्रैल (बैसाखी) को दिनदहाड़े दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। समाज के दबाव में पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी और दोनों हत्यारे पकड़े गये लेकिन उसके बाद डीजीपी ने स्वीकार किया कि इन हत्यारों के हैंडलर विदेश में बैठे हैं। पुर्तगाल में इन लोगों को पैसा दिया गया और आईएसआई के साथ इनका संबंध है।

उन्होंने कहा कि ऐसे में हत्यारों के हैंडलर को पकड़ना पंजाब पुलिस के सामर्थ्य के बाहर है। पिछले सात सालों में इस प्रकार की अनेक घटनाएं हो चुकी हैं और 17 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। जैन ने कहा कि ऐसी परिस्थिति में एनआईए को आगे आना ही होगा, ताकि समाज का विश्वास भी बहाल हो।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story