दानवीर भामाशाह सम्मान से सम्मानित विहिप के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रह चुके रमेश मोदी नहीं रहे

दानवीर भामाशाह सम्मान से सम्मानित विहिप के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रह चुके रमेश मोदी नहीं रहे
WhatsApp Channel Join Now
दानवीर भामाशाह सम्मान से सम्मानित विहिप के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रह चुके रमेश मोदी नहीं रहे


रायपुर, 14 नवंबर (हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद को प्रदेश में अहम मुकाम तक पहुंचाने में बड़ा किरदार निभाने वाले बड़े कपड़ा कारोबारी 82 वर्षीय रमेश मोदी का मंगलवार को मुंबई में निधन हो गया। वे लम्बे समय से किडनी रोग उपचार के लिए मुंबई स्थित अस्पताल में भर्ती थे।

रमेश मोदी ने लंबे समय तक विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली थी। रायपुर में विश्व हिन्दू परिषद के पंडरी स्थित कार्यालय की स्थापना में इनकी अहम भूमिका थी। इनकी दानशीलता, सौहार्द एवं अनुकरणीय सहायता प्रदान करने वाले गुण को ध्यान में रखते हुए भाजपा शासनकाल के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने दानवीर भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया था। रमेश मोदी चेंबर ऑफ कॉमर्स से भी के लंबे समय तक संरक्षक रहे।

रमेश मोदी अपने पीछे पत्नी व दो बेटों का भरा-पूरा परिवार छोड़कर चले गए। उनके निधन से न केवल राजनीतिक बल्कि व्यावसायिक जगत में शोक का माहौल है।

हिन्दुस्थान समाचार/केशव शर्मा/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story