वेंकैया नायडू बने अटल स्मृति न्यास सोसायटी के अध्यक्ष

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 24 दिसंबर (हि.स.)। अटल स्मृति न्यास सोसायटी की एक महत्वपूर्ण बैठक में पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू को सोसायटी का अध्यक्ष निर्वाचित करने का निर्णय लिया गया। वे हाल ही में दिवंगत हुए विजय कुमार मल्होत्रा का स्थान लेंगे। बैठक नायडू के आधिकारिक आवास 1 त्यागराज मार्ग पर आयोजित हुई।

न्यास के वरिष्ठ संस्थापक सदस्य रामबहादुर राय ने अन्य सदस्यों से परामर्श के बाद नायडू के नाम का प्रस्ताव रखा। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, महासचिव अरुण सिंह तथा केंद्रीय कार्यालय सचिव महेंद्र पांडेय भी उपस्थित रहे।

निर्णय लिया गया कि अध्यक्ष के रूप में नायडू, न्यास के कार्यों के संचालन के लिए गवर्निंग बॉडी और कार्यकारी समिति का गठन करेंगे।

बैठक में न्यास की अब तक की गतिविधियों की जानकारी दी गई और यह तय किया गया कि देशभर में अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और विचारों को संरक्षित व प्रसारित करने के लिए नियमित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ‘सदैव अटल’ स्मारक पहले ही राष्ट्र को समर्पित किया जा चुका है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Share this story