मोक्ष के लिए काशी आए तमिलनाडु के दंपत्ति में से पति की माैत, पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार

WhatsApp Channel Join Now
मोक्ष के लिए काशी आए तमिलनाडु के दंपत्ति में से पति की माैत, पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार


— 72 वर्षीय माणिकम के निधन के बाद असहाय पत्नी को मिला पुलिस का सहारा

— साेशल मीडिया पर पुलिस की सकारात्मकता और संवेदनशीलता पर खूब हुई चर्चा

वाराणसी, 23 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दशाश्वमेध पुलिस का संवेदनशील और मानवीय चेहरा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। तमिलनाडु से मोक्ष की कामना लेकर वाराणसी आए एक वृद्ध दंपति में से पति के अचानक निधन हाेने जाने पर असहाय वृद्धा की दशाश्वमेध चौकी प्रभारी ने मदद कर पुलिस की सकारात्मक और करुणामयी छवि प्रस्तुत की है। पुलिस ने उसके पति का

मणिकर्णिका घाट पर अंतिम संस्कार कराया।

दरअसल, तमिलनाडु के सेलम जनपद की निवासी 70 वर्षीय राजेश्वरी अपने 72 वर्षीय पति माणिकम के साथ वाराणसी आई थीं। निःसंतान दंपति के साथ परिवार का कोई अन्य सदस्य भी नहीं था। दोनों उम्रजनित बीमारियों से पीड़ित थे तथा मोक्ष प्राप्ति की इच्छा से काशी पहुंचे थे। मंगलवार दोपहर अचानक माणिकम का निधन हो गया। पति की माैत के बाद पूरी तरह असहाय राजेश्वरी अपने पति के शव को लेकर चितरंजन पार्क में बैठी थी। उनके पास न तो आर्थिक संसाधन थे और न ही अंतिम संस्कार की कोई व्यवस्था।

इसकी सूचना किसी माध्यम से दशाश्वमेध चौकी प्रभारी अनुज मणि तिवारी को मिली। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए आवश्यक व्यवस्था कराई और माणिकम का पार्थिव शरीर मणिकर्णिका घाट भिजवाया। उन्होंने न केवल शव वाहन की व्यवस्था कराई, बल्कि घाट पर अंतिम संस्कार की समस्त प्रक्रिया भी विधिवत पूरी करवाई। पुलिस के इस मानवीय सहयोग से भावुक वृद्ध महिला राजेश्वरी की आंखों से आंसू छलक पड़े। उन्होंने चौकी प्रभारी को दिल से धन्यवाद देते हुए आशीर्वाद दिया। घाट पर मौजूद अन्य लोगों ने भी पूरी घटना जानने के बाद चौकी प्रभारी के संवेदनशील व्यवहार की सराहना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story