वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का उद्घाटन इसी माह

WhatsApp Channel Join Now
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का उद्घाटन इसी माह


नई दिल्ली, 01 जनवरी (हि.स.)। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को घोषणा की कि देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन गुवाहाटी से कोलकाता के बीच चलाई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आने वाले दिनों में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसका उद्घाटन जनवरी के मध्य, लगभग 17–18 जनवरी के आसपास होने की संभावना है।

रेल मंत्री वैष्णव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे। इनमें 11 थ्री-टियर, चार टू-टियर और एक फर्स्ट एसी कोच शामिल है। ट्रेन की कुल यात्री क्षमता 823 यात्रियों की होगी। यह सेमी-हाई स्पीड ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की डिजाइन स्पीड के साथ तैयार की गई है।

उन्होंने बताया कि आमतौर पर गुवाहाटी-हावड़ा रूट पर हवाई किराए 6,000 रुपये से 8,000 रुपये तक होते हैं और कभी-कभी 10,000 रुपये तक भी पहुंच जाते हैं। ऐसे में आम लोगों को ध्यान में रखते हुए गुवाहाटी से हावड़ा तक 3एसी का किराया लगभग 2,300 रुपये (भोजन सहित) होगा। 2एसी का किराया करीब 3,000 रुपये और फर्स्ट एसी का किराया लगभग 3,600 रुपये निर्धारित किया गया है।

रेल मंत्री ने कहा कि स्लीपर ट्रेन के डिजाइन में सेंटर ऑफ ग्रैविटी एक अहम तकनीकी चुनौती होती है, क्योंकि स्लीपर कोच में यह ऊपर चला जाता है। इसी कारण स्लीपर वर्जन का डिजाइन चेयरकार की तुलना में अधिक जटिल होता है। मिडिल बर्थ पर चढ़ने को आरामदायक बनाने के लिए कई परीक्षण किए गए हैं। मंत्री का दावा है कि वंदे भारत स्लीपर का राइड कंफर्ट दुनिया की किसी भी ट्रेन से बेहतर होगा।

उन्होंने कहा कि ट्रेन में आधुनिक डिसइन्फेक्टेंट तकनीक लगाई गई है, जिससे हवा में मौजूद 99.99 प्रतिशत वायरस और बैक्टीरिया नष्ट हो जाएंगे। यह सुविधा वंदे भारत चेयरकार ट्रेनों में भी उपलब्ध है।

मंत्री ने बताया कि यह ट्रेन ‘कवच’ सुरक्षा प्रणाली, इमरजेंसी टॉक-बैक सिस्टम और अन्य अत्याधुनिक सुरक्षा सुविधाओं से लैस होगी। बोगियों को पूरी तरह नए डिजाइन के साथ तैयार किया गया है। ट्रेन में यात्रियों को गुवाहाटी और बंगाल क्षेत्र के व्यंजन परोसे जाएंगे। दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।

रेल मंत्री ने कहा कि सभी सांसद चाहते हैं कि उनके क्षेत्रों में वंदे भारत ट्रेन चले और यह ट्रेन पूर्वोत्तर तथा पूर्वी भारत के बीच कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगी।

उल्लेखनीय है कि काफी समय से वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की मांग की जा रही थी, क्योंकि अभी तक चल रही वंदे भारत ट्रेनों में स्लीपर कोच नहीं थे। इस नई ट्रेन के शुरू होने से आम यात्रियों के लिए लंबी दूरी की यात्रा और अधिक सुगम होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Share this story