अहमदाबाद में असामाजिक तत्वों ने बाबा साहेब की प्रतिमा को किया खंडित, सड़कों पर उतरे लोग

WhatsApp Channel Join Now
अहमदाबाद में असामाजिक तत्वों ने बाबा साहेब की प्रतिमा को किया खंडित, सड़कों पर उतरे लोग


अहमदाबाद में असामाजिक तत्वों ने बाबा साहेब की प्रतिमा को किया खंडित, सड़कों पर उतरे लोग


अहमदाबाद, 23 दिसंबर (हि.स.)। अहमदाबाद के खोखरा इलाके में बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने खंडित किया है। इससे इलाके में तनाव पैदा हो गया है। खोखरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए हैं।

जानकारी के मुताबिक खोखर इलाके में के.के. शास्त्री कॉलेज के सामने डॉ जयंती वकील चॉल के पास बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा लगी है। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा की नाक तोड़ दी गई है। सुबह इसकी जानकारी मिलने पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों की मांग है कि जब तक बाबा साहेब की प्रतिमा को खंडित करने वाले आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक वे सड़क से नहीं हटेंगे।

अमराईवाड़ी के नगरसेवक और कांग्रेस पार्टी के नेता जगदीश राठौड़ ने कहा कि खोखरा में डॉ जयंती वकील चॉल के पास सुबह-सुबह असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा को खंडित किया। बाबा साहब की प्रतिमा खंडित कर शहर की शांति भंग करने की कोशिश की गई है, हम तत्काल पुलिस से मांग करते ही की ऐसे असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करे और सजा दिलाए |

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / हर्ष शाह

Share this story