वैश्य समाज का सम्पूर्ण मानव जाति के उत्थान में बड़ा योगदानः सिंधिया
-सर्व वैश्य समाज ग्वालियर के महाअधिवेशन एवं युवा प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री सिंधिया
ग्वालियर, 21 मई (हि.स.)। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वैश्य समाज का जनसेवा के क्षेत्र में लम्बा इतिहास है। वैश्य समाज में जन्मे महापुरुषों ने केवल अपने समाज ही नहीं, सम्पूर्ण मानव जाति को “वसुधैव कुटुम्बकम” का संदेश दिया। भारतीय समाज व संस्कृति का भी यही आधार है। देश की आर्थिक प्रगति में वैश्य समाज का सदैव से बड़ा योगदान रहा है।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया रविवार को ग्वालियर में सर्व वैश्य समाज द्वारा आयोजित वैश्य महा अधिवेशन एवं युवा प्रतिभा सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ग्वालियर के ऐतिहासिक वैभव व संस्कृति को सहेजते हुए आधुनिकता के साथ ग्वालियर का सुनियोजित विकास किया जा रहा है। उन्होंने आह्वान किया कि वैश्य समाज भी इसमें सहभागी बने।
यहां जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित वैश्य समाज के महाअधिवेशन में कोटा से पधारीं मिस इंडिया-2023 नंदनी गुप्ता सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर चुके सर्व वैश्य समाज के 16 युवाओं को सम्मानित किया गया। महाअधिवेशन में बीज एवं फॉर्म विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, सर्व वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रीवेक गुप्ता एवं मिस इंडिया-2023 नंदनी गुप्ता मंचासीन थीं। इस अवसर पर प्रदेश के लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ विशेष रूप से मौजूद रहे।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि मानव सेवा के क्षेत्र में वैश्य समाज हमेशा से अग्रिम पंक्ति में रहता है। वैश्य समाज ने मानव जाति के उत्थान के साथ ही देश के उत्थान में अमूल्य योगदान दिया है। वैश्य समाज के महापुरुषों ने अपने जीवनकाल में एक माला की तरह पूरे समाज को जोड़ने का कार्य किया है। चाहे देश की आजादी की लड़ाई हो, देश की आर्थिक प्रगति में योगदान हो अथवा फिर समाजसेवा के कार्य, वैश्य समाज सभी क्षेत्रों में अग्रणी रहा है। वैश्य समाज के आठ घटकों को आठ रत्नों की संज्ञा दी।
सिंधिया ने कार्यक्रम में मौजूद मिस इंडिया नंदनी की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि कोटा निवासी नंदनी ने अपने समाज ही नहीं अपितु पूरे देश का नाम रोशन किया है। हमारे समाज में नंदनी जैसे कई बेटे-बेटियां है, उनकी प्रतिभा को उभारने व संवारने की जरूरत है। जिस समाज का युवा तरक्की करता है। वह समाज अपने आप ही शिखर पर पहुंच जाता है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सिंधिया रियासतकाल में ग्वालियर में व्यापार और रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सन् 1906 में चेम्बर ऑफ कॉमर्स की स्थापना हुई थी। इसी तरह सन् 1930 में व्यापार को नई ऊर्जा देने के लिये टेरिफ बोर्ड की स्थापना की गई। महाराज जयाजीराव सिंधिया के राज्यकाल में ग्वालियर में बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों का जाल बिछाया गया। साथ ही ग्वालियर पहली रियासत थी जिसने अपने राज्य के भीतर ग्वालियर से भिण्ड, ग्वालियर से शिवपुरी व श्योपुर तक छोटी रेलवे लाइन शुरू की। उन्होंने कहा कि ग्वालियर से श्योपुर छोटी रेलवे लाइन को ब्रॉडगेज में परिवर्तित किया जा रहा है, जिसे बाद में कोटा तक बढ़ाया जायेगा। सिंधिया ने आगे चलकर कोटा में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट स्थापित करने की बात भी कही।
मिस इंडिया नंदनी गुप्ता ने कहा कि मुझे समाज के अधिवेशन में आकर बहुत खुशी मिली है। मैंने जो बचपन में सपना देखा था, वह अब पूरा हुआ है। इसलिए आप सपना देखें नहीं, सपने को वास्तविकता के साथ जिएँ, तभी आप अपने लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं। इस अवसर पर मुन्नालाल गोयल, मुकेश अग्रवाल एवं वैश्य समाज के अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
ग्वालियर में बड़े-बड़े विकास कार्यों की श्रृंखला
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि वर्तमान में ग्वालियर के चहुँमुखी विकास के लिये केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा बड़े-बड़े विकास कार्य मूर्तरूप दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृतकाल में ग्वालियर में 500 करोड़ से अधिक लागत से अत्याधुनिक नवीन एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है। यह देश का ऐसा पहला एयरपोर्ट होगा, जो एक साल के भीतर बनकर तैयार हो रहा है। स्वर्ण रेखा पर लगभग 1300 करोड़ रुपये की लागत से 18 किलोमीटर लम्बी एलीवेटेड रोड़ के निर्माण के साथ-साथ पेयजल की समस्या के स्थायी समाधान के लिये चंबल परियोजना, 100 करोड़ की लागत से मुरार नदी का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण व महाराज बाड़ा के सौंदर्यीकरण सहित अन्य कार्य कराए जा रहे हैं। साथ ही हजार बिस्तर के अस्पताल में प्रदेश सरकार ने मानव संसाधन की पूर्ति के लिये 974 कर्मचारियों को नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है।
इन प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
वैश्य समाज के महा अधिवेशन में ऐसी 15 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया, जिन्होंने परिवार ही नहीं समाज की भी नाम रोशन किया। जिसमें डॉ. सिराली रूनवाल, प्रणित गोयल, कु. प्रगति विजयवर्गीय, मदन गुप्ता, दिव्या गुप्ता, अंकुश गुप्ता, स्पर्श महेश्वरी, शिवम सोनी, प्रवल गुप्ता, मनोज कोठारी, आर्यन जैन, प्रिया अग्रवाल, राहुल गुप्ता, डॉ. नीलू जैन, आयुषी मित्तल, अमित सेठी व उनकी टीम शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/आकाश

