सिल्क्यारा में सुरंग में फंसे मजूदरों को निकालने का काम शुरु
नई दिल्ली, 28 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सिल्क्यारा में सुरंग में फंसे मजूदरों को निकालने का काम शुरु हो गया है। अबतक 9 मजदूरों को सकुशल निकाल लिया गया है। कुछ ही देर में सभी मजूदरों के सकुशल निकलने के उम्मीद है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बाहर निकाले गए श्रमिको से मुलाकात कर रहे हैं। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल ( से.नि) वीके सिंह भी मौजूद हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रमिको और रेस्क्यू अभियान में जुटे हुए कर्मियों के मनोबल और साहस की जमकर सराहना की। बाहर निकाले जा रहे श्रमिको के परिजन भी टनल में मौजूद हैं। टनल से बाहर निकाले गए श्रमिकों की प्रारंभिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण टनल में बने अस्थाई मेडीकल कैंप में की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/जितेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।