उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सपरिवार किये गंगोत्री धाम के दर्शन
-मां गंगा की पूजा अर्चना करने के बाद मांगा राष्ट्र की खुशहाली के लिए आशीर्वाद
उत्तरकाशी, 26 अक्टूबर (हि.स.)। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को सपरिवार गंगोत्री धाम के दर्शन कर मां गंगा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) भी मौजूद रहे। उप राष्ट्रपति ने गंगोत्री धाम में राष्ट्र की एकता, अखंडता और शांति के लिए पूजा अर्चना की। करीब 37 मिनट का अल्प समय गंगोत्री धाम में बिताने के बाद उप राष्ट्रपति ने हर्षिल स्थित आर्मी हेलीपैड के लिए प्रस्थान किया, जहां से वे वायुसेना के विमान से देहरादून के लिए निकले हैं।
उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दोपहर एक बजे हर्षिल स्थित आर्मी हेलीपैड पर उतरे। यहां पर प्रशासनिक अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट के बाद वे वाया सड़क मार्ग से ठीक 2 बजकर 15 मिनट पर गंगोत्री धाम मन्दिर परिसर पहुंचे। गंगोत्री धाम पहुंचते ही स्वागत द्वार पर गंगोत्री क्षेत्र के विधायक सुरेश चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र राणा, मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने स्वागत किया।
इसके बाद उप राष्ट्रपति धनखड़ ने धाम परिसर स्थित विश्राम कक्ष में पांच मिनट विश्राम किया और फिर तीर्थपुरोहितों से मुलाकात कर गंगोत्री धाम के पौराणिक एवं धार्मिक के बारे में चर्चा की। विश्राम कक्ष से बाहर आने के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उप राष्ट्रपति धनखड़ धर्मपत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ संग गंगा घाट पर गंगा पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। घाट से सीधे मंदिर परिसर पहुंचकर उन्होंने मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की।
इस दौरान श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष रावल हरीश सेमवाल, सुरेश सेमवाल, महेश सेमवाल, संजीव सेमवाल, मुकेश, मनु, कमलनयन, माधव सेमवाल आदि तीर्थपुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा कराई। पूजा संपन्न होने के बाद उप राष्ट्रपति ने तीर्थपुरोहितों से राष्ट्र की समृद्धि एवं खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा। पूजा में तीर्थपुरोहितों ने देश की उन्नति और खुशहाली और शांति की कामना की। विधिवत पूजा अर्चना के बाद धाम परिसर में तीर्थपुरोहितों से संक्षिप्त मुलाकात कर हर्षिल स्थित आर्मी हेलीपैड के लिए रवाना हुए।
इस दौरान जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, आईजी ददनपाल,पुलिस उपाध्यक्ष अर्पण यदुवंशी, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, उपजिलाधिकारी बृजेश तिवारी आदि मौजूद रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ चिरंजीव सेमवाल /रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।